Monday, April 29th, 2024

बीयू में लागू होगा सीबीसीएस सिस्टम

विश्वविद्यालय अघ्ययन आयोग द्वारा देश के सभी विश्वविद्यालयों में सीबीसीएस सिस्टम लागू करना अनिवार्य कर दिया गया है। विद्यार्थियों के प्लेसमेंट तथा उनके कोर्स में भी इससे सहायता प्राप्त होगी। नेक के ग्रेडेशन के लिए यह अनिवार्य है। वर्तमान में मप्र के कुछ ही विश्वविद्यालयों में यह सिस्टम लागू है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा इसी सत्र से सीबीसीएस सिस्टम को लागू करने की तैयारी को लेकर व्यवस्था जमा रहा है। इसके चलते सोमवार को बीयू में कार्यशाला आयोजित की गई है। बीयू के समाजशास्त्रा एवं समाज कार्य विभाग के सभागार में सीबीसीएस की अनिवार्यता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में जीवाजी विवि ग्वालियर के आईक्यूएसी के को-आॅर्डिनेटर प्रो एसके गुप्ता ने तथा विवि के कुलपति प्रो आरजे राव सहित समस्त शिक्षण विभाग के शिक्षकों विभागाघ्यक्षों ने भागीदारी की।  

बीयू में चला तालाब सफाई अभियान
बीयू में स्थित तालाब का सोमवार को कुलपति प्रो आरजे राव की उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बीयू के प्रोफेसर, अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ ही विद्यार्थियों ने भी सफाई में अपना योगदान दिया। आगामी मानसून को देखते हुए तालाब के कुछ हिस्सों में खुदाई कर उसे गहरा करने की भी योजना है। तालाब के किनारों पर पडी गंदगी व कचरा सभी ने मिलकर निकाला है। इंदिरा गर्ल्स हॉस्टल के सामने स्थित इस तालाब में काफी समय से स्वीमिंग पूल बनाए जाने की भी मांग उठती आ रही है।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

10 + 8 =

पाठको की राय